SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 100
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ६२ ( थोकड़ा नं० ५८ ) श्री भगवतीजी सूत्र के सातवें शतक के पहले उद्देशे में 'आहार' का थोकड़ा चलता है सो कहते हैं १ - श्रहो भगवान् ! जीव मर कर परभव में जाता हुआ कितने समय तक अनाहारक रहता है ? हे गौतम! परभव में जाता हुआ जीव पहले, दूसरे, तीसरे समय में सिय (कदाचित् ) श्राहारक, सिय अनाहारक होता है। चौथे समय में नियमा ( अवश्य ) आहारक होता है । समुच्चय जीव और एकेन्द्रिय में पहले, दूसरे तीसरे समय तक आहार की भजना है, चौथे समय में आहार की नियमा है । त्रस के १६ दण्डक के जीवों में पहले दूसरे समय आहार की भजना है तीसरे समय आहार की नियमा है । २ -- अहो भगवान् ! जीव किस समय अल्प श्राहारी होता ? हे गौतम ! उत्पन्न होते वक्त प्रथम समय में और मरते वक्त चरम ( अन्तिम ) समय में जीव अल्प - आहारी होता है । ३ - श्रहो भगवान् ! लोक का कैसा संठाण ( संस्थान ) है ? हे गौतम! लोक का संठाण सुप्रतिष्ठ ( सरावला ) के आकार है। नीचे चौड़ा, बीच में संकड़ा और ऊपर पतला है । ऐसे शाश्वत लोक में केवलज्ञान केवल दर्शन के धारक अरिहन्त जिन केवली जीवों को जीवों को सब को जानते देखते हैं । . वे सिद्ध होते हैं यावत् सब दुःखों का अन्त करते हैं ।
SR No.010034
Book TitleBhagavati Sutra ke Thokdo ka Dwitiya Bhag
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGhevarchand Banthiya
PublisherJain Parmarthik Sanstha Bikaner
Publication Year1957
Total Pages139
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, & Canon
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy