________________
'द्विवेदीजी का सम्पूर्ण साहित्य [ ६७ ३४. वाग्विलास : हिन्दी-पुस्तकभण्डार (लहेरियासराय) द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में कुल २८८ पृष्ठों के अन्तर्गत भाषा, व्याकरण, लिपि, समालोचना आदि पर १४ निबन्ध संकलित हैं। इसका प्रकाशन-वर्ष सन् १९३० ई० है । पुस्तक का आकार १७ सें० है।
३५. विज्ञानवार्ता : सन् १९३० ई० में प्रकाशित इस पुस्तक में विज्ञान से सम्बन्ध रखनेवाले, 'सरस्वती' में प्रकाशित निबन्धों का संकलन है। इसे लखनऊ के नवलकिशोर प्रेस ने १८ सें० आकार में प्रकाशित किया है। इसकी पृष्ठ-संख्या २३३ है। ___३६. समालोचना-समुच्चय : इलाहाबाद के प्रकाशक रामनारायण लाल द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में अनेक विषयों पर आधृत २७ निबन्ध संकलित हैं। इसका प्रकाशन १८ सें० आकार में, २३६ पृष्ठों में, सन् १९३० ई० में हुआ था। डॉ० उदयभानु सिंह ने इसका प्रकाशन-वर्ष सन् १९२८ ई० माना है।
३७. साहित्य-सीकर : सन् १९३० ई० में प्रकाशित इस पुस्तक में 'सरस्वती' में छपे २१ निबन्धों का संकलन है। तरुण भारत-ग्रन्थावली (इलाहाबाद) द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में १४१ पृष्ठ है तथा इसका आकार १८ सें है।
३८. विचार-विमर्श : 'सरस्वती' में प्रकाशित लेखों और टिप्पणियों के संक रन के रूप में प्रस्तुत ग्रन्थ का प्रकाशन सन् १९३१ ई० में भारती भण्डार (वाराणसी) ने किया था। इस पुस्तक में ५५५ पृष्ठ हैं तथा इसका आकार १८ सें० है।
३९. संकलन : भारती-भण्डार (वाराणसी) द्वारा सन् १९३१ ई० में ही प्रस्तुत पुस्तक का भी प्रकाशन हुआ था। यह भी 'सरस्वती' में प्रकाशित लेखों का ही संग्रह है। इस पुस्तक में १०९ पृष्ठ हैं और इसका आकार १८ से है।
४०. चरित्र-चित्रण : १ हिन्दी प्रेस (इलाहाबाद) से प्रकाशित इस पुस्तक में 'सरस्वती' में प्रकाशित जीवनी-साहित्य का संकलन हुआ है। इसका प्रकाशन सन् १९३४ ई० में हुआ था। १४६ पृष्ठों की इस पुस्तक का आकार १८ सें० है।
४१. प्रबन्ध-पुष्पांजलि : सन् १९३५ ई० में साहित्य-सदन, चिरगाँव (झाँसी) द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में ११ लेख संकलित हैं। इनमें से चार लेख उत्तरी ध्रव और दक्षिणी ध्र व-सम्बन्धी हैं । १४० पृष्ठों की इस पुस्तक का आकार १७ सें० का है।
आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी की जिन मौलिक गद्य-कृतियों की सूची यहाँ दी गई है, उनमें से कई का उल्लेख डॉ० उदयभानु सिंह की ख्यात सूची में नहीं मिता है। 'प्राचीन कवि और 'पण्डित', 'कालिदास', 'आख्यायिका-सप्तक' 'चरित्र-चित्रण', 'प्रवन्ध-पुष्पांज-ि' जैसी पुस्तकों का उल्लेख उनकी सूची में
१. डॉ. उदयभानु सिंह : 'महावीरप्रसाद द्विवेदी और उनका युग, पृ० ८५ ।