________________
आदिनाथ-चरित्र
प्रथम पर्व बड़प्पन है, कि वे अपने भाईसे मिलना चाहते हैं; परन्तु सुर, असुर और अन्य राजाओंकी लक्ष्मी पाकर ऋद्धिशाली बने हुए. वे अल्प बैभवशाली राजा मेरे जानेसे लजित होंगे, यही सोचकर मैं अब तक वहाँ नहीं गया । साठ हज़ार वर्ष तक पराये राज्यों का हरण करनेमें लगे हुए उनका अपने छोटे भाइयोंका राज्य sड़प जानेके लिये व्यग्र होना अकारण नहीं है । यदि वे अपने भाइयों पर प्रेम रखते, तो उनके पास राज्य अथवा संग्रामकी इच्छासे दूत किस लिये भेजते ? ऐसे लोभी, पर साथ ही बड़े भाईके साथ कौन युद्ध करे ? यही सोच कर मेरे परम उदारहृदय भाइयोंने पिताका अनुसरण किया । उनका राज्य हड़प कर जानेका बहाना ढूंढ़ने वाले तुम्हारे स्वामीकी सारी कलई इस बात से खुल गयी । इसी तरह मुझे भी झूठा स्नेह दिखला कर फँसानेके लिये उन्होंने तुमसे चतुर वक्ताको मेरे पास भेजा है । मेरे अन्य भाइयोंने जिस प्रकार दीक्षा ले, उन्हें अपना राज्य देकर हर्षित किया है, वैसा ही हर्ष मैं भी उन राज्यके लोभीको वहाँ पहुँच कर दूँ ? ऐसा तो नहीं हो सकता। क्योंकि मैं वज्रसे भी कठोर हूँ; परन्तु अल्प वैभव वाला होकर भी मैं भाईके तिरस्कार के भय से उनकी वृद्धिमें हिस्सा बँटाने नहीं जाता । वह फूल से कोमल हैं, पर मायावी हैं; क्योंकि उन्होंने भाई-भाई के झगड़ेसे डरने वाले अपने छोटे भाइयोंका राज्य आप हड़प लिया । है दूत ! मैं भाइयोंका राज्य हड़प कर जाने वाले भरतकी उपेक्षा करता हूँ, इस लिये सचमुच मैं निर्भय से भी
४१४