________________
श्री सूर्यभानु डाँगी, 'भास्कर'
डाँगी सूर्यभानुनी, बड़ी सादड़ी (मेवाड़) के रहनेवाले हैं। लगभग १०-१२ वर्ष कविताएँ लिख रहे हैं जो प्रायः पत्रोंमें प्रकाशित हुई हैं । आप पं० दरवारीलालनी 'सत्यभक्त' के सहयोगी हैं, और अपनी रचनात्रोंमें सत्यधर्मके सिद्धान्तोंका प्ररूपण करते हैं-जो धार्मिक कविताके लिए तदासे ही उपयुक्त विषय रहे हैं । आपकी कविताएँ बहुत सरस, भावपूर्ण और सङ्गीतमय होती हैं ।
विनय
मम हृदय-कमल विकसित कर रे, यह विनय विमल उरमें घर रे !
दिनकर वनकर सघन गगनपर, रुचिकर मनहर अरुण वरण भर अन्तरम छिपकर अन्तरतर चमक चंचल चिरस्थिर रे |
मम हृदय-कमल विकसित कर रे ।
स्नेह-मुवाका स्रोत वहा दे, शिव-सुखमय सुपमा सरता दे, लोल ललित लहरी लहरा दे, विप्लवमय जीवन नर् रे ।
एक भावना,
मम हृदय-कमल विकसित कर रे । शत्रु - मित्रपर त्रिभुवनकी कल्याण कामना, 'सूर्यभानु' को यही प्रार्थना, वितरित करना घर-घर रे ।
मम हृदय-कमल विकसित कर रे ।
४२ ト