________________
संसार
अपनी सुख-दुखकी लीलासे बना हुआ सारा संसार ।
अणु-अणु परिवर्तित है प्रति पल
इसीलिए कहलाता चंचल सत्त्व रूपसे अचल, विमल है नित्यानित्य विचार; अपनी सुख-दुखकी लीलासे बना हुना सारा संसार ।
अभी जन्म है, अभी मरण है
अभी त्रास है, अभी शरण है ! धूप-छाँह सम, हास-अश्रुमय जीवनका संचार ; अपनी सुख-दुखकी लीलासे वना हुआ सारा संसार ।
अभी बाल है, अभी युवा है
अभी वृद्ध है, अभी मुवा है। कसा रे परिवर्तनमय है यह निष्ठुर व्यापार ; अपनी सुख-दुखकी लीलासे बना हुआ सारा संसार ।
यहाँ कहाँ रे शान्ति चिरन्तन
कर्म-दलोंका निविड़ निवन्धन । 'सूर्यभानु' है संग निरन्तर सृजन और संहार ; अपनी सुख-दुखकी लीलासे बना हुआ सारा संसार ।