________________
झरना
(१) वहा दे छोटा-सा झरना। 'प्यासा होकर सोच रहा हूँ कैसे क्या करना ?
बहा दे छोटा-सा झरना ।
( २ ) 'मरु-थल चारों ओर पड़ा है,
वालुका संसार खड़ा है, बूंद-बूंदकी दुर्लभतामें कैसे रस भरना ?
वहा दे छोटा-सा झरना।
( ३ ) नयन-नीर वरसाना होगा,
मानसको भर जाना होगा, शीतल मन्द सुगन्ध पवनसे जगत्ताप हरना।
वहा दे छोटा-सा झरना।
मेरी थोड़ी प्यास बुझा दे,
थोड़ा-सा ही झरना ला दे, चमन बना दूंगा इस मरुको, भले पड़े मरना।
वहा दे छोटा-सा झरना।