________________
शिखर रमणीक गगनचुम्बी, सर्व गुणसे हो तुम भरपूर ; देखकर तुम्हे मानियोंका मान होता है चकनाचूर ।
कहीं तुम, निर्मित हो ऐसे, चहूँ दिश निर्जन सूनापन ; तपस्वी निश्चय हो स्वयमेव, तपस्वी के हो जीवन धन ।
मूर्तियाँ विश्वेश्वरकी रम्य, वेदिका ऊपर निश्चल हैं ; भाव ग्रवलोकनसे होते परम पावन प्रति निर्मल हैं ।
किसी बीहड़ वनमें तुम मौन, वने भग्नावशेप, खंडहर ; समय पाकर निर्दय दुष्टा जराने किया जीर्ण जर्जर |
धराशायी, ग्रो भग्नावशेष खडहर, जीर्ण-शीर्ण मन्दिर, प्रशंसा करता जन समुदाय तुम्हारे चरणांपर गिर-गिर |
कवि कैसे कविता करते हैं ?
कवि, कैसे कविता करते है ?
मैं यही विचारा करता हूँ, ये कवितापर क्यों मरते है ?
जीवन-पथ इनको कटकमय वाधाथोंमें ध्रुत सत्य विजय, दुनियाका सुख-दुख लिखनेको, लगता है इनको अल्प समय ।
कविकी उस तुच्छ तृलिकामे मधु-प्रक्षर कैसे भरते हैं ?
i
१०९
-
-
3