________________
१४
श्री जैन पूजा-पाठ संग्रह
जलाभिषेक वा प्रक्षालन पाठ
प्रक्षाल करते समय पढ़ना चाहिये ।
जय जय भगवंते सदा, मंगल मूल महान । वीतराग सर्वज्ञ प्रभु, नमो जोरि जुगपान |
ढाल मंगल की. छंद अल्लि और गीता
श्रीजिन जगमैं ऐसो को बुधवंत जू । जो तुम गुणवरननि करि पावै अंत जू ॥ इंद्रादिक सुर चार ज्ञानधारी मुनी । कहि न सकै तुम गुणगण हे त्रिभुवनधनी ॥ अनुपम अमित तुमगुणनिवारिध, ज्यों लोकाकाश है । किमि धेरै हम उर कोपमें सो कथगुणमणिराश है || पै निजप्रयोजन सिद्धि की तुम नाममें ही शक्ति है । यह चित्तमें सरधान यातें नाम ही में भक्ति है ||१|| ज्ञानावरणी दर्शन - आवरण भने । कर्म मोहनी अंतराय चारों हने ॥ लोकालोक विलोक्यो केवलज्ञान में Į इंद्रादिकके मुकुट नये सुरथान में ||
तब इंद्र जान्यो अवधितै, उठि सुरनयुत बंदत भयो ।