________________
REA वास्तु दो
वृक्ष, पौधे और पुष्प गुच्छ जीवंत शक्ति से भरपूर प्रकृति और सौंदर्य के वे अनुपम उपहार
हैं, जो मानव सभ्यता को ऑक्सीजन प्राण वायु तो देते ही हैं, साथ ही घर की सुंदरता में भी चार-चांद लगा देते हैं। वास्तु दोष परिहार में, बीमारियों को ठीक करने में, उत्तम स्वास्थ्य संरक्षण में. वृक्ष-वनस्पतियों का महत्व सर्वाधिक है। घर, होटल या रेस्टोरेंट के प्रवेश द्वार पर सुगंधित या आकर्षित पुष्पों वाले पौधे न केवल ग्राहकों को अपनी ओर खींचते हैं,
अपितु घर, होटल और रेस्टोरेंट के ऐश्वर्य को ऐश्वर्य लक्ष्मी से मालामाल भी कर देते हैं। बारहमासी पौधे एवं विभिन्न प्रकार के पुष्प वनस्पतियां, भवन की आंतरिक साज-सज्जा के साथ-साथ, दूषित वायु मंडल को शुद्ध कर, स्वच्छ पर्यावरण की सुरक्षा प्रदान करते हैं। पेड़-पौधे, उद्भव, विकास एवं जीवंत शक्ति के साथ-साथ, गृहस्वामी की उन्नति के द्योतक होते हैं। . ApnLHimal.Com इतना ही नहीं, प्लास्टिक एवं अन्य साधनों से निर्मित नकली पौघे भी अच्छे फल देते हैं, क्योंकि ये दिखने में नेत्रों को प्रिय लगते हैं। इनकी पत्तियां कभी मुरझाती नहीं हैं। वे पीली नहीं पड़ती। ये पौधे कभी बीमार नहीं पड़ते। इनकी पत्तियां झड़ती नहीं तथा ये कीड़े-मकोड़े एवं कचरा भी उत्पन्न नहीं करते। नकली पुष्प गुच्छों और पत्तियों को नित्य खाद, या देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती तथा ये जीवन-मरण की व्याधियों से मुक्त होते हैं। इसलिए कई विदेशी विद्वान नकली पेड़-पौधों, पुष्प गुच्छों को, बैठक की आंतरिक सजावट (Interror Decoration ) में, ज्यादा से ज्यादा काम में लेते हैं। 6. क्रिस्टल बॉल (Crystal Ball) क्रिस्टल बॉल का उपयोग भविष्यवक्ता केवल भविष्य देखने हेतु करते हों, ऐसा नहीं है। विदेशों में क्रिस्टल बॉल को भवन, होटल, कार्यालय के आंतरिक या बाह्य संरचना (वास्तु दोष) को सुधारने का महत्वपूर्ण माध्यम
http://www.Apnihindi.com