________________
Ba
का प्रतिनिधित्व करता है, जो भवन के आंतरिक एवं ब्राह्य स्वरूप को चमका देता है । अंधेरे में भूत-प्रेत बुरी आत्मा का भय रहता है वस्तुतः अंधकार दुर्भाग्य, दुःख और उदासी का प्रतीक है, जबकि प्रकाश सौभाग्य, सुख एवं प्रसन्नता का प्रतीक है। कहावत है : Bright the lamp better the fate. - जिस घर वास्तु [नियमों के अनुसार जिस घर के पर्व या ईशान्य में रोशनी स्थायी रूप से लगी रहती है, उस घर में दैविक शक्ति प्रतिपल जागृत रहती है।
beter पर
ईशान्य में रोशन
4. मधुर स्वरलहरी, या घंटी (Wind Chimes)
भवन या कार्यालय में मधुर स्वरलहरी, मीठी आवाज में बजने वाली आधुनिक घंटियां घर में सकारात्मक वायु प्रवाह को उत्पादित करने के कारण, शुभ शकुन के रूप में वास्तु दोष का हरण करती हैं।
इस संसाधान को लोग प्रवेश द्वार के पास लगाते हैं, ताकि अजनबी के प्रवेश करते ही स्वचालित घंटियां अपने आप बजने लगती हैं। इसका एक विचित्र प्रयोग भी हुआ । सन् 1970 के मार्च महीने में अमेरिका में कैलीफोर्निया बैंक दिन-दहाड़े लूट लिया गया। तब एक वास्तु शास्त्री को बुलाया गया । उसकी सलाह पर, दरवाजे पर पहली बार तेज आवाज की घंटी लगायी गयी। दरवाजे के हर बार खुलने और बंद होने पर घंटी बजती। सुरक्षा की इस व्यवस्था के बाद बैंक आज दिन तक सुरक्षित रहा और इसके बाद प्रत्येक बैंकों में ऐसी ही घंटियां लगने लगीं तथा यह पद्धति भारत के प्रत्येक बैंक में भी प्रचलित हो गयी, जो वस्तुतः एक वास्तु शास्त्री की देन है।
5. वृक्ष और पुष्प गुच्छ (Plants and Flowers) :
http://www.ApniHindi.com