________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
जीभ खतरनाक है. उससे सम्भलना जरा ! अपने शरीर की संरचना को देखो. आँखें दो हैं, पर उनका काम एक है : देखना. कान दो हैं, किन्तु उनका काम एक है : सुनना. नाक के छिद्र दो हैं, परन्तु उनका काम एक ही है : श्वास लेना. हाथ दो हैं, पर उनका काम एक है : वस्तु को स्थानान्तरित करना. पैर दो हैं, किन्तु उनका काम एक ही है : चलना. लेकिन संयोग है कि जीभ एक है और उसके काम दोः ब्रॉडकास्टिंग (बोलना) एण्ड फुड - सप्लाय (खाना). दोनों खतरनाक डिपार्टमेन्ट (विभाग) हैं. गलत बोलकर कर्म-बन्धन और गलत खाकर कर्म-बन्धन.
www.kobatirth.org
For Private And Personal Use Only