________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
अपनी आँखों के लिए कोई सिक्योरिटी नहीं है. कान पर भी कोई होमगार्ड तैनात नहीं है. नाक के लिए भी चौकीदार लगाया नहीं गया है, किन्तु जीभ पर गज़ब का पहरा है. दाँतों के रूप में ३२-३२ एस. आर. पी. गार्ड (पहरेदार) लगाए गए हैं. ऊपर से होठों की दीवार दी गई है. सोचिये ! कितनी खतरनाक है जीभ. जरा - सा गलत बोलती है और संघर्ष खड़ा हो जाता है. फिर तो इस कदर आग उठती है कि उसमें जीवन की सारी शान्ति जलकर खाक हो जाती है. इसीलिए यह परम आवश्यक है कि वाणी पर विवेक का नियंत्रण हो.
www.kobatirth.org
For Private And Personal Use Only