________________
........... ..... ... और ब.. .... किया । ५, ६, ७ चक्रवती १६, १७, १८ तीर्थकर ६, र में पैदा हुए । चौथे चाली सनतकुमार थे ।
वीसवें तीर्थकर मुनि सुव्रत के समय गंगदत गृहपति च कार्तिक सेट इली नगर के थे । जो मरकर देवलोक गये ।
इस समय विष्णु कुमार मुनि ने श्री सुव्रताचार्य से दीक्षा ग्रहण की । यहां का राजा नमूचि था । नमूचि जैन साधुओं से घृणा करता था । एक वार सुव्रताचार्य ७०० साधुओं सहित पधारे । नमूचि ने मुनियों को सात दिनों के अन्दर निकलने का आदेश दिया । विष्णुमुनि ने पैर टिकाने के लिये तीन पग पृथ्वी मांगी । राजा नमूचि इस बात के लिये मान गया । मुनि विष्णु कुमार ने एक पग से सारी पृथ्वी को मापा, फिर दोनों पैरों से लवण समुद्र को माप लिया । तीसरा पांव उन्होंने ननूचि के सिर पर रखा, जिससे मुनि संघ का कप्ट टला । इस दिन का नाम रक्षा बंधन पड़ा।
२२वें तीर्थंकर श्री अरिष्टनेमि के एक भव में यहां का राजा शंख धा, उसके पिता शंख ने राज्य त्याग मोक्ष प्राप्त किया ।
__ भगवान अरिष्टनेमि के समय यहां दमदत्त मुनि हुए, जिन्होंने कठिन तप कर मोक्ष प्राप्त किया । यह वल, महावल ने दीक्षा ग्रहण कर देवलोक प्राप्त किया । प्रभु महावीर आयु के ५७वें वर्ष में मिथिला से विहार करते हुए हस्तिनापुर पधारे थे । वहां के राजा शिव ने अपने पुत्र को राज्य देकर संयम ग्रहण किया । प्रभु महावीर का यहां अपने शिष्य गणधर गौतम से वार्तालाप हुआ था । .
___ यहां ही पोटिल श्रावक व उसकी ३२ पत्नियों ने संयम ग्रहण कर देवगति प्राप्त की । तीर्थ दर्शन :
इस धरती पर इतिहास ने अपने को बहुत वार
402