________________ = પામ્યા છે. પોર તકને है / असल में वीरायतन राजगिर की जान है / आज इसी वीरायतन की ब्रांच पूना, अहमदनगर, में स्थापित हो चुकी है / अव विदेशों में इंग्लैंड, अमेरिका, अफ्रीका में इसकी ब्रांचें कायम हो चुकी है / गुजरात के भूचाल में इस संस्था ने महत्वपूर्ण कार्य भूचाल पीड़ितों की सहायता के लिये किया है / यह कार्य आचार्य चन्दना जी के नेतृत्व में हो रहा है / यहां 300 विस्तरों का आंखों का हस्पताल है / अभी-अभी इसकी एक ब्रांच प्रभु महावीर के जन्म स्थान लछुवाड़ (क्षत्रिय कुण्डग्राम) में खुल चुकी है / इस परिसर में बैंक, पुलिस स्टेशन, तीन प्रवचन कक्ष, 200 से ज्यादा यात्रियों के रहने के लिये धर्मशाला, हरपताल, ब्राही कला मन्दिर, पुस्तकालय व शिक्षा निकेतन उल्लेखनीय हैं / अव उपध्याय श्री अमरमुनि जी का देवलोक हो चुका है उनकी समाधि भी यहां निर्मित की गई है / हम अपने कमरे में ठहरे / सुन्दर हवादार कमरे में हर प्रकार की व्यवस्था थी / हमें रात्रि को भोजन खाना पड़ा / मेरे धर्मभ्राता रवीन्द्र जैन ने इतनी थकावट के वाट रात्रि को अपने वस्त्र साफ किये / गर्मी के कारण वस्त्र रोजाना गन्दे हो जाते थे / उसके बाद फिर कपड़े वीरायतन मार्किट के धोवी को दिये / हम सारी रात अगले दिन का कार्यक्रम बनाते रहे / गर्मी के वाद पर्वत की चोटीयों से मन्द हवा आ रही था / दूसरे दिन हमारा कार्यक्रम वहुत व्यापक था / दूसरा दिन : __दूसरे दिन हम सुवह उठे / वाहर दुकान से चाय पी, फिर गर्म पानी के कुण्डों में स्नान किया / यह स्थल हिन्दूओं का भी तीर्थ है / यहां अनेकों हिन्दू नन्दिर हैं, हजारों यात्री 315