________________
पुरुष
प्रथम पुरुष
सर्वनामसहित भूतकाल के क्रियापद क्रियापद : पास (देखना)
एकवचन (अहं) पासित्था । (मैंने देखा ।) (तुम) पासित्था । (तूने/तुमने देखा ।) (सा) पासित्था । (उसने देखा ।)
द्वितीय पुरुष
अनेकवचन (अम्हे) पासिंसु । (हमने देखा ।) (तुम्हे) पासिंसु । (तुमने/सबने देखा ।) (ते) पासिंसु । (उन्होंने देखा ।)
तृतीय पुरुष
निम्नलिखित प्राकृत वाक्यों का क्रियापद, पुरुष और वचन पहचानिए । १) अहं मोरस्स चित्तं पासित्था ।
मैंने मोर का चित्र देखा। उदा. क्रियापद 'पास' - प्रथमपुरुष, एकवचन
२) अम्हे दुद्धं पीविंसु ।
हमने दूध पीया ।
३) तुम कत्थ उवविसित्था ?
तू कहाँ बैठी थी ?
४) तुम्हे किं सिक्खिसु ?
तुमने क्या सीखा ?
५) सो रुक्खाओ पडित्था ।
वह झाड से गिरा ।
६) ते वणं गच्छिंसु ।
वे वन में गये ।
७) रावणो तवं करित्था ।
रावणने तप किया ।
८) अम्हे उवस्सए धम्मं सुणिंसु ।
हमने उपाश्रय में धर्म सुना ।
९) रयणं समुद्दम्मि पडित्था ।
रत्न समुद्र में गिर गया ।