________________
* शिक्षक और विद्यार्थियों के लिए सूचनाएँ *
* 'जैनॉलॉजी परिचय' (१) का पाठ्यक्रम जून २००९ से जारी हो रहा है । * परीक्षा का माध्यम 'हिंदी भाषा' रखा है । * भक्तामर के १ से १० तक के श्लोक प्रार्थना के तौरपर शिक्षक हर क्लास में याद करवाएँ । * व्याकरणपाठ के अंतर्गत दी हुई 'देव' शब्द की विभक्तियाँ और वर्तमानकाल के रूप हर क्लास में विद्यार्थियों से पढवाएँ । * लेखी परीक्षा ४० गुणों की होगी । केवल वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएँगे । प्रश्नों का स्वरूप निम्न प्रकार काहोगा -
१) पाँच-छह वाक्यों में जवाब लिखिए । (केवल एक) २) एक-दो वाक्यों में जवाब लिखिए । ३) सिर्फ नाम लिखिए । ४) उचित जोड लगाइए । ५) सही या गलत बताइए । ६) उचित पर्याय चुनिए । ७) रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए ।
* शिक्षक 'जैनत्व की झाँकी किताब से मौखिक तौरपर पाठ समझाएँ । सुविस्तृत प्रश्नसंच विद्यार्थियों से लिखवएँ
* शिक्षक १५ जून से पाठ्यक्रम का आरंभ करें और फरवरी के अंत तक विद्यार्थियों को पढाएँ । * शिक्षक प्रश्नसंच लिखने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करें । खुद लिखकर झेरॉक्स न दें तो अच्छा रहेगा । * शिक्षक और विद्यार्थी दोनों को पाठ्यक्रम के शुभकामनाएँ !!!