________________
इस प्रतिमा का वर्तमान स्थान पर प्रतिष्ठित होने का काल :
श्री नेमिनाथ प्रभु के निर्वाण के २००० वर्ष के बाद प्रतिष्ठित होने से उनके शासन के शेष ८२००० वर्ष + श्री पार्श्वनाथ प्रभु के शासन २५० वर्ष + श्री महावीर स्वामी के शासन के २५३५ वर्ष से यह प्रतिमा प्रतिष्ठित है।
८२००० + २५० + २५३५ वर्ष = ८४७८५ वर्ष से यह प्रतिमा इस स्थान पर बिराजमान है।