________________
१६. द्रव्यार्थिक नय सामान्य
४५६
१ पोडश नय प्रकरण
परिचय
निरपेक्ष शुद्ध द्रव्याथिक नय, ११. भेद सापेक्ष अशुद्ध द्रव्यार्थिक नय, १२. उत्पाद व्यय निरपेक्ष सत्ता ग्राहक शुद्ध द्रव्यार्थिक नय, १३. उत्पाद व्यय सापेक्ष सत्ता ग्राहक अशुद्ध द्रव्यार्थिक नय, १४. परममाव ग्राहक शुध्द द्रव्यार्थिक नय, १५. अन्वय ग्राहक अशुध्द द्रव्यार्थिक नय, १६. कर्मोपाधि निरपेक्ष शुध्द द्रव्यार्थिक नय, १७. कर्मोपाधि सापेक्ष अशुध्द द्रव्यार्थिक नय, १८, द्रव्यार्थिक के भेद प्रभेदो का समन्वय ।
१५ द्रव्यार्थिक नय सामान्य
अधिकार न०९ के अन्त मे जो नय के भेद प्रभेटो का चार्ट पोडश नय प्रकरण दिया है, उस मे से पहिले आगम पद्धति - परिचय वाली नयो का कथन करने की प्रतिज्ञा की थी। आगम पद्धति वाली नयों की भी दो श्रेणियें वहा दिखाई गई है-शास्त्रीय नयो की श्रेणी और वस्तुभूत नयो की श्रेणी। उनमे से शास्त्रीय नय सप्तक का कथन हो गया, अव दूसरी वस्तुभूत नयो का कयन चलता है । आगम पद्धति की उपरोक्त दोनो श्रेणियो मे वास्तव मे कोई मूल सेद्धान्तिक अन्तर नहीं है । अन्तर है केवल उनकी व्याख्यान शैली मे । शास्त्रीय नय सप्तक तो ज्ञान नय, अर्थ नय, और शन्द नय इन तीनो मे परस्पर क्या सम्बन्ध है यह दर्शाता है, तथा साथ ही साथ नयों का आश्रयभूत जो तत्व उसका क्रम पूर्वक