________________
१५ शब्दादि तीन नय
४५१
१२. तीनो का समन्वय
अथवा यो भी यदि इसका समाधान किया जा सकता है कि
शब्द और पदार्थ का सम्बन्ध कृत्तिम है अर्थात पुरुष के के द्वारा किया हुआ है, इसलिये वह पुरुष के व्यापार की अपेक्षा रखता है।"
शंका ---शुद्ध द्रव्यर्थिक या शुद्ध सग्रह के अद्वैत मे तथा इस नय
के एकत्व मे क्या अन्तर है ?
उत्तर--इसका उत्तर ऋजुसूत्र नय के प्रकरण नं.४ प्रकार न.
७ मे दिया जा चुका है । वहा से देख लेना।
-
-
मंगलाचरण शब्द ब्रह्य की उपासना द्वारा अवतरित यह पवित्र सरस्वती मेरी दृष्टि की संकीर्णता को धोकर
व्यापक स्वच्छ ज्ञान प्रदान करे
- इति प्रथम भाग समाप्त :