________________
अनुभवीके सत्संगसे लाभ
१०७
विवरण - विवेकी के अनुभवहीन होनेपर भी यदि वह अनुभवी लोगोंके संसर्गमें रहे, तो अनुभवी बनजाता है ।
विद्वत्ता, शूरता, महत्ता, चिन्ताशीलता आदि मानवोचित गुण हैं । इन गुणोंसे संपन्न गुणके संपर्क में रहनेवाला गुणप्रेमी व्यक्ति उसके वातावरणका अंग बनकर रहता रहता, उसे अपने आपको सुधारनेके लिये सौंपकर उसे अपनी भूलोंपर रोकने-टोकनेका अबाध अधिकार देकर उसी जैसा गुणी, चतुर, व्यवहारकुशल तथा विचारक बनजाता है ।
,
राजनीति में सन्धिविग्रह, यान, आसन, संश्रय तथा द्वैधीभाव गुण कहते है । इन गुणोंसे परिचित राजनीतिज्ञों के साथ रहनेसे राजनीति से अपरिचित निर्गुण व्यक्ति भी इनका उचित प्रयोग करना जानजाता है । गुणसंग्रहार्थी व्यक्ति गुणीके संपर्क में आजानेपर निर्गुण नहीं रहसकता ।
पाठान्तर-- गुणवन्तमाश्रित्य
1
गुणवान्का आश्रय करके निर्गुण भी गुणी होजाता है ।
क्षीराश्रितं जलं क्षीरमेव भवति ।। १७७ ॥
जैसे दुग्धाश्रित जल भी दुग्ध ही होजाता है इसीप्रकार गुणीके हाथोंमें आत्मसमर्पणका सम्बन्ध जोडनेवाला गुणप्रेमी व्यक्ति स्वयं उस जैसा गुणी घनजाता है ।
विवरण- गुणप्रेमी ही स्वभावसे गुणीके संगका अधिकारी तथा अन्वेषी होता है । गुणी व्यक्तिके नित्यसंसर्ग में रहते रहने से मनमें उसके गुणका बार-बार आरोप होने लगता है इसलिये वह काल पाकर उसीके समान गुणी तथा प्रधानपुरुष बनजाता है ।
पाठान्तर
क्षीराश्रितमुदकं
1
+ संधि ( समझौता ) विग्रह ( लडाई ) यान ( शत्रुपर आक्रमण करने की कुशलता ) आसन ( आक्रमण के विरुद्ध आत्मरक्षाकी चतुराई ) संश्रय ( अवलम्बन ) द्वैधीभाव ( भावगोपन ) शत्रुको भेदको नीतिले सहायकहीन बनाकर निर्बल करना ।