________________
[ १३२.]
२५ आत्म विभव
१-१२८, धनवान् और गरीब आपेक्षिक हैं, वास्तविक नहीं;
क्योंकि कोई भी मनुष्य उससे गरीच पर दृष्टि डाले तर धनवान् जचता और धनवान् पर दृष्टि डाले तब गरीब जचता । वास्तव में तो जिसके ज्ञानसंपत्ति का विकास है वह अमीर है और जिसके ज्ञानसंपत्ति का विकास नहीं वह गरीब है।
२.-१३६. वहिरात्मा सभी एक से गरीब हैं और परमात्मा सभी एक से अमीर हैं; अमीरी में तारतम्य असंयत आत्मज्ञानी से लेकर क्षीण कषाय संयत तक (परमात्मत्व पाने से पहिले तक) है परन्तु उनमें सम्यक्त्व से गरीब कोई नहीं है।
३.-१६७. हे देव ! मुझे अनंत दर्शन की चाह नहों, किन्तु
अपनों ही दर्शन करना चाहता हूँ।