________________
ज्ञानप्रदीपिका।
चन्द्राव्योमस्थिते शुक्र जोवादव्योमस्थिते रखो।
तल्लग्न कार्यसिद्धिः स्यात् पृच्छतां नात्र संशयः । चन्द्र राशि से दशम में शुक्र हो और वृहस्पति की राशि से दशम में सूर्य हो तो ऊपर . के बताये हुए लग्न में पूछने वाले की निःसन्देह सिद्धि होती है ।
उदयात्सप्तमे व्योम्नि शुक्रश्चेत् स्त्रीसमागमः ॥६॥
धनागमं च सौम्ये च चन्द्रेऽप्येवं प्रकीर्तितम । लग्न से सप्तम में शुक्र हो तो स्त्रीसमागम, बुध हो तो धनागम और चन्द्रमा भी हों तो धनागम बताना चाहिये। अन्य शुभग्रहों पर से भी यही फल कहा जायगा।
मित्रः स्वाम्युच्चमायाति नता खेटाश्च यष्टिकाः ॥१०॥
शन्यारयोगवेलायां सर्वकार्यविनाशनम् ।। मित्र स्वामो उच्च का ज्योति ग्रह हो तो खींचता है; शनि-मंगल योग बेला में हो तो सम्पूर्ण कार्यों का नाश करता है।
पूर्वशास्त्रानुसारेण मृत्युव्याधिनिरूपणम् ॥११॥ पूर्व कथित शास्त्र के अनुसार मृत्यु और व्याधि का निरूपण करता है।
उदयात षष्ठमे (2) व्याधिः अष्टमे मृत्युसंयुतम् ।
तत्रारूढे ब्याधिचिन्ता निधने (?) मृत्युचिन्तनम् ॥१२॥ लम से षष्ठ स्थान से व्याधि और अष्टम स्थान से मृत्यु का विचार करना चाहिये। इसी प्रकार आरूढ से भी क्रमशः षष्ठ और अष्टम हो तो व्याधि और मृत्य का विचार करना चाहिये।
तत्तद्ग्रहयुते दृष्टे व्याधि मृत्यु वदेत् क्रमात् । पापनीचारयः खेटाः पश्यन्ति यदि संयुताः ॥१३॥
न व्याधिशमनं मृत्यु विचायैवं वदेत् कमात् । व्याधि और मृत्यु को इस प्रकार बताना चाहिये-यदि षष्ठ स्थान और अष्टम स्थान पाप प्रह, नीच ग्रह या शत्रु ग्रह से द्रुष्ट या युत हों तो व्याधि और मृत्यु बताना चाहिये । इनका शमन नहीं हुमा यह विचार करके बताना चाहिये।
Aho ! Shrutgyanam