________________
विशाल दृष्टि चू प्रदेशके राजकुमारका धनुष खो गया । सिपाहियोंने कहा-'अगर हुजूरका हुक्म हो तो हम उसे पातालसे भी ढूँढ़ कर ले आयें ।'
राजकुमारने कहा, 'ऐसा करनेकी क्या ज़रूरत है ? आखिर मेरा धनुष चू प्रदेशके ही किसी बाशिन्देके पास होगा न ? भले ही देशकी चीज़ देशवासीके पास रहे।' ___यह बात जब महात्मा कन्फ़्यूशियसने सुनी तो वे बोले-'राजकुमारको दृष्टि संकुचित है, वर्ना वे कहते कि, 'भले ही आदमीकी चीज़ आदमीके पास रहे।'
दो दोस्त दो दोस्त अर्से के बाद बुढ़ापेमें मिले । 'तुम्हारी उम्र कितनी हो गई ?' 'खुदाका शुक्र है कि मैं बिलकुल तन्दुरुस्त हूँ।' 'संसार-व्यवहार ठीक चल रहा है ?' 'खुदाका शक है कि मैं किसीका देनदार नहीं।' 'किसी किस्मकी फ़िक्र तो नहीं रहती ?' "खदाका शक है कि मेरे कोई छोटे बच्चे नहीं हैं।' 'कोई दुश्मन तो नहीं है ?' 'खुदाका शुक्र है कि मेरा कोई नज़दीकी रिश्तेदार नहीं है।'
-'अरेबियन विज़डम'
सन्त-विनोद