________________
अध्याय - 8
मैं जीवों को दुखी और सुखी करता हूँ, इस प्रकार का जो तेरा (रागादि) अध्यवसान है, वह अध्यवसान पाप का बन्ध करने वाला अथवा पुण्य का बन्ध करने वाला है।
मैं जीवों को मारता हूँ, और जिलाता हूँ, इस प्रकार का जो तेरा (रागादि ) अध्यवसान है, वह अध्यवसान पाप का बन्ध करने वाला अथवा पुण्य का बन्ध करने वाला है।
That you give misery or happiness to other living beings, your disposition (involving attachment etc.) of this kind is the cause of bondage-resulting into either demerit or merit.
That you kill other beings or cause them to live, your disposition (involving attachment etc.) of this kind is the cause of bondageresulting into either demerit or merit.
निश्चयनय से बन्ध का कारण
अज्झवसिदेण बंधो सत्ते मारेहि मा व मारेहि । एसो बंधसमासो जीवाणं णिच्छयणयस्स ||
—
(8-26-262)
जीवों को मारो अथवा न मारो, कर्म-बन्ध अध्यवसान से होता है। यह निश्चयनय से जीवों के बन्ध का संक्षेप है।
Whether you kill or do not kill living beings, bondage takes place due to your own disposition. This is the cause of bondage of living beings, from the pure, transcendental point of view, in a nutshell.
125