________________
प्रेरणा....
भारतीय संस्कृति इस बात पर विश्वास करती है - " सा विद्या या विमुक्तये'' विद्या वही है जो मुक्ति का कारण है। शिक्षा का समग्र व्यक्तित्व के निर्माण में अद्वितीय स्थान है। लौकिक शिक्षा व्यक्ति के इहलौकिक जीवन विकास के पथ को प्रशस्त करती है जबकि आध्यात्मिक शिक्षा निराकुलता की प्राप्ति, दुःखों से मुक्ति, शांति और आनन्द के रहस्यों को उद्घाटित करती हुई आत्मोन्नति के द्वार खोलती है। श्री तारण तरण मुक्त महाविद्यालय सम्यग्ज्ञान से आलोकित परम आत्म विद्या को उपलब्ध करने हेतु स्थापित किया गया है। पंचवर्षीय पाठयक्रम के माध्यम से प्रवेशार्थी यथार्थ वस्तु स्वरूप से परिचित होंगे, जिससे वर्तमान में व्यवहारिक और सामाजिक जीवन सम्यग्ज्ञान से आलोकित होगा। पत्राचार पद्धति पर आधारित देश में अनेकों महाविद्यालय और विश्वविद्यालय संचालित किये जा रहे हैं। धार्मिक क्षेत्र में भी यह प्रयोग सफल हो रहे हैं। लाखों परिवार अपने - अपने धर्म से संबंधित मुक्त महाविद्यालयों में प्रवेश लेकर अपनी परम्परानुसार इष्ट के प्रति जानकारी उपलब्ध कर धन्यता का अनुभव करते हैं। व्यक्ति की अंतरंग श्रद्धा और समर्पण इस दिशा में अत्यंत सहयोगी होते हैं।श्री तारण तरण मुक्त महाविद्यालय छिंदवाड़ा का अत्यंत उन्नत लक्ष्य है। इस पवित्र उद्देश्य की पूर्ति के लिये सभी प्रवेशार्थी पाँच वर्ष तक अबाधगति से निरंतर अध्ययन करें। श्रद्धा, भक्ति, संकल्प शक्ति और समर्पण ही विकास का पथ प्रशस्त करता है। सभी का जीवन सम्यग्ज्ञानमय हो ऐसी अनेक शुभकामनाओं सहित.....
ब्र.बसन्त
समस्त प्रवेशार्थी पंच वर्षीय पाठ्यक्रम पूर्ण कर अपने जीवन को सम्यग्ज्ञानमय
बनायें एवं समाज की गरिमा बढ़ायें इन्हीं शुभकामनाओं सहित....... अध्यक्ष - स. र. श्रीमंत सेठ सुरेशचंद जैन, सागर संगठन सचिव - दिलीप जैन (अधि.)छिंदवाड़ा कार्यकारी अध्यक्ष - सिंघई ज्ञानचंद जैन, बीना संगठन सचिव - स. से. विकास समैया, खुरई उपाध्यक्ष- भरत जैन परासिया
संगठन सचिव-पं. विजय मोही, पिपरिया उपाध्यक्ष - सतीश कुमार समैया, जबलपुर प्रचार सचिव - राजेन्द्र सुमन, सिगोड़ी उपाध्यक्ष - कैलाश जैन, अमरवाड़ा
प्रचार सचिव - तरुण कुमार गोयल, छिंदवाड़ा उपाध्यक्ष- किशोर कुमार जैन, शिरपुर परामर्शदाता- महेन्द्र जैन, राजनांदगांव महासचिव - पं.जयचंद जैन, छिंदवाड़ा परमर्शदाता-पं. देवेन्द्र कुमार जैन, भोपाल कोषाध्यक्ष- शांत कुमार जैन, छिंदवाड़ा परमर्शदाता - महेश कुमार जैन, परासिया कोषाध्यक्ष - सुभाषचंद जैन, स्टेट बैंक छिं. परामर्शदाता - संजय जैन, धुलिया सचिव - पं. राजेन्द्र कुमार जैन, अमरपाटन परामर्शदाता - मोतीलाल जैन, शिरपुर सचिव-प्रदीप जैन स्नेही, छिंदवाड़ा
परामर्शदाता- नवनीतलाल जैन, शिरपुर सचिव- श्रीमती मीना जैन, चौपड़ा
परामर्शदाता - प्रदीप कुमार जैन, चन्द्रपुर