________________
प्रश्न २२८ - पुण्य कर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर
जिस कर्म के उदय से जीव को इष्ट वस्तु की प्राप्ति होती है उसे पुण्य कर्म कहते हैं । प्रश्न २२९ - पाप कर्म किसे कहते हैं ?
-
उत्तर
जिस कर्म के उदय से जीव को अनिष्ट वस्तु की प्राप्ति होती है उसे पाप कर्म कहते हैं । प्रश्न २३० घाति कर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर
जो कर्म, जीव के ज्ञान आदि अनुजीवी गुणों को घातते हैं उन्हें घाति कर्म कहते हैं । प्रश्न २३१ - अघाति कर्म किसे कहते हैं ?
-
-
उत्तर
जो कर्म, जीव के ज्ञान आदि अनुजीवी गुणों को नहीं घातते हैं उन्हें अघाति कर्म कहते हैं । प्रश्न २३२- सर्वघाति कर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर
-
-
प्रश्न २३३ - देशघाति कर्म किसे कहते हैं ?
प्रश्न २४० उत्तर प्रश्न २४१
उत्तर
उत्तर जो कर्म, जीव के अनुजीवी गुणों को एकदेश घातते हैं उन्हें देशघाति कर्म कहते हैं । प्रश्न २३४- जीव विपाकी कर्म किसे कहते हैं ?
जिन कर्मों का फल जीव में होता है उन्हें जीव विपाकी कर्म कहते हैं।
-
उत्तर
प्रश्न २३५ - पुद्गल विपाकी कर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर
-
-
जिन कर्मों का फल पौद्गलिक शरीर आदि में होता है उन्हें पुद्गल विपाकी कर्म कहते हैं।
भव विपाकी कर्म किसे कहते हैं ?
प्रश्न २३६ उत्तर
जिन कर्मों के फल से जीव नरक आदि भवों में रुकता है उन्हें भव विपाकी कर्म कहते हैं। प्रश्न २३७ क्षेत्र विपाकी कर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर
जिन कर्मों के फल से विग्रहगति में जीव का आकार पूर्व भव के समान बना रहता है उन्हें क्षेत्र विपाकी कर्म कहते हैं । विग्रहगति किसे कहते हैं ?
-
-
प्रश्न २३८उत्तर
-
जो कर्म, जीव के अनुजीवी गुणों को पूर्णतया घातते हैं उन्हें सर्वघाति कर्म कहते हैं। कर्म या प्रकृति एकार्थवाची हैं जैसे सर्वघाति कर्म या सर्वघातिप्रकृति |
१७९
प्रश्न २३९ - घाति कर्म की प्राकृतियाँ कितनी और कौन कौन सी हैं ?
उत्तर
-
-
-
एक शरीर को छोड़कर दूसरा शरीर ग्रहण करने के लिए जीव का जो गमन होता है उसे विग्रहगति कहते हैं।
·
घाति कर्म की सैंतालीस प्रकृतियाँ हैं ज्ञानावरण- ५, दर्शनावरण-९, मोहनीय- २८ और अन्तराय - ५ = कुल ४७ घाति कर्म ।
अघाति कर्म की प्रकृतियाँ कितनी और कौन कौन सी हैं ?
-
-
-
-
अघाति कर्म एक सौ एक प्रकृतियाँ हैं वेदनीय २, आयु-४, नाम ९३ और गोत्र - २ । सर्वघाति प्रकृतियाँ कितनी और कौन-कौन सी हैं ?
सर्वघाति कर्म प्रकृतियाँ इक्कीस हैं - ज्ञानावरण- १, (केवलज्ञानावरण), दर्शनावरण६ (केवलदर्शनावरण १ और निद्रा आदि ५), मोहनीय - १४ ( अनन्तानुबन्धी-४, अप्रत्याख्यानावरण-४ प्रत्याख्यानावरण-४ मिथ्यात्व १ और सम्यक् मिथ्यात्व - १ ) ।