________________
प्रश्न
उत्तर
प्रश्न
उत्तर
प्रश्न
उत्तर
प्रश्न उत्तर
प्रश्न उत्तर
प्रश्न उत्तर
प्रश्न
उत्तर
प्रश्न
उत्तर
प्रश्न उत्तर
प्रश्न
उत्तर
ज्ञान विज्ञान भाग -१
II
II
-
II
-
-
-
-
-
-
-
-
| I
-
-
II
-
पाठ - ४
इन्द्रियाँ और जीव
इन्द्रिय किसे कहते हैं, इंद्रियाँ कितनी होती हैं ?
जिन चिह्नों से संसारी जीव की पहिचान होती है उन्हें इन्द्रिय कहते हैं। इंद्रियाँ पाँच होती हैं - स्पर्शन (त्वचा), रसना (जीभ), घ्राण (नासिका), चक्षु (आँख), कर्ण (कान) । स्पर्शन इंद्रिय किसे कहते हैं, इसके कितने विषय हैं ?
जिसके द्वारा छूकर पदार्थ का ज्ञान होता है उसे स्पर्शन इन्द्रिय कहते हैं। स्पर्शन इंद्रिय के आठ विषय हैं -
हल्का, भारी, कडा, नरम ।
रूखा, चिकना, ठंडा, गरम ॥
रसना इन्द्रिय किसे कहते हैं, इसके कितने विषय हैं ?
जिसके द्वारा चखकर पदार्थ का ज्ञान होता है उसे रसना इन्द्रिय कहते हैं। इसके पाँच विषय हैं खट्टा मीठा, कड़वा, चरपरा, कषायला ।
घ्राण इन्द्रिय किसे कहते हैं, इसके कितने विषय हैं ?
जिसके द्वारा सूंघकर पदार्थ का ज्ञान होता है उसे घ्राण इन्द्रिय कहते हैं। इसके दो विषय हैं- सुगन्ध और दुर्गन्ध ।
चक्षु इन्द्रिय किसे कहते हैं, इसके कितने विषय हैं ?
जिसके द्वारा देखकर पदार्थ का ज्ञान होता है उसे चक्षु इन्द्रिय कहते हैं। इसके पाँच विषय हैं काला, पीला, नीला, लाल, सफेद ।
।
कर्ण इन्द्रिय किसे कहते हैं, इसके कितने विषय हैं ?
जिसके द्वारा सुनकर पदार्थ का ज्ञान होता हैं उसे कर्ण इन्द्रिय कहते हैं । इसके दो विषय
हैं सुस्वर और दु:स्वर ।
-
।
ऐसी कौन सी इन्द्रिय है जो दो कार्य करती है ?
रसना इन्द्रिय दो कार्य करती है - स्वाद लेना और बोलना ।
एकेन्द्रिय जीव किसे कहते हैं ?
जिन जीवों को एक स्पर्शन इन्द्रिय होती है उन्हें एकेन्द्रिय जीव कहते हैं। जैसे अग्नि, वायु, वनस्पति ।
पृथ्वी, जल,
दो इन्द्रिय जीव किसे कहते हैं ?
जिन जीवों को स्पर्शन और रसना यह दो इन्द्रियाँ होती हैं उन्हें दो इन्द्रिय जीव कहते हैं । जैसे - लट, केंचुआ, जोंक आदि ।
तीन इन्द्रिय जीव किसे कहते हैं ?
जिन जीवों को स्पर्शन, रसना और घ्राण यह तीन इन्द्रियाँ होती हैं उन्हें तीन इन्द्रिय जीव कहते हैं। जैसे चीटीं, जूं खटमल बिच्छू आदि ।