________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
राजा का रोग मिटाया
'महाराजा, आपके ऊपर घिर आये इस दैवी प्रकोप को देखकर मेरा मन अत्यन्त व्यथित हुआ है, किन्तु आपकी निडरता... और प्रतिज्ञापालन की दृढ़ता देखकर मेरा दिल गर्व महसूस कर रहा है।'
कुमारपाल ने कहा : 'महामंत्री, मेरे शरीर को कोढ़ रोग ने घेर लिया इसकी मुझे तनिक भी न तो चिंता है न ही परवाह है। परन्तु जब लोगों को मालुमात होगी तब जैन धर्म की बदनामी होगी। मुझे दुःख उस बात का है। जितने लोग उतनी मुँह बातें करेंगे... कुछ विधर्मी लोग तो जैन धर्म को ही इल्जाम देंगे!
'देखो... राजा ने जैनधर्म को स्वीकार किया... उसका अंजाम! कोढ़ रोग मिला बदले में! कुमारपाल राजा की भाँति जो भी शैव धर्म का त्याग करके जैनधर्म स्वीकार करेगा उसे इसी जन्म में बड़े भारी कष्ट सहने होंगे! हमारे देव की सेवा करने से तो कोढ़ वगैरह रोग दूर हो जाते हैं... जबकि जिनेश्वर देव की सेवा से तो रोग न हो तो भी आ घेरते हैं!
इसलिए महामंत्री, हमारे धर्मद्वेषियों को इस बात की गंध आए इससे पूर्व ही मैं इस शरीर को आग के हवाले कर देना चाहता हूँ!' ___ महामंत्री ने कहा : 'महाराजा, अग्निस्नान करने की कोई आवश्यकता नहीं है... इस पृथ्वी के सिर पर आप राजा हो तब तक ही पृथ्वी सौभाग्यवती है... प्रजा भी तभी तक भाग्यशाली है... आपकी देह कीमती है, राजन!
महाराजा प्रत्येक नियम का अपवाद होता है... छूट होती है। आपके अहिंसा व्रत के भी अपवाद हैं | आप देवी को पशुओं का बलिदान देंगे तब भी आपका अहिंसा व्रत खंडित नहीं होगा। आत्मरक्षा के लिए प्रतिज्ञा धर्म को छोड़ा भी जा सकता है... शरीर के स्वस्थ होने पर प्रायश्चित करके शुद्धि की जा सकती है। देवी के अति आग्रह से आप पशुओं का बलिदान...' ___ नहीं महामंत्री...कभी नहीं! आप यह क्या बोल रहे हैं? मैं कभी भी किसी जीव की हिंसा न तो करूँगा... नहीं करवाऊँगा! यह शरीर तो और जन्मों में भी मिल जाएगा... पर मोक्षदायक अहिंसा का व्रत मिलना इतना सरल नहीं है! महामंत्री, शरीर क्षणिक है... दयाधर्म तो शाश्वत है! शरीर के लिए मैं धर्म का त्याग कभी नहीं करूँगा! मैनें जिनेश्वर भगवंतों की पूजा भावपूर्वक की है...हेमचन्द्रसूरिजी जैसे गुरुदेव के चरणों में जीवन अर्पित किया है। और दयामय धर्म का पूरी निष्ठा से पालन किया है। कोई बात मेरे लिए आधी
For Private And Personal Use Only