________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
जिंदगी इम्तिहान लेती है
२१६ ___ अत्यधिक प्रवृत्ति में भी स्वास्थ्य सानुकूल रहा, यह तो परमात्मा जिनेश्वर देव की और गुरुजनों की कृपा ही माननी पड़ेगी। तीन-तीन और चार-चार घंटों तक प्रवचन दिये, तो भी स्वास्थ्य सुचारू रहा! सभी मुनिवर स्वस्थ-प्रसन्न हैं, सब की ओर से क्षमापना जानें । प्रतिपल प्रसन्नचित्त रहे यही मंगल कामना
२०-९-८० भुज (कच्छ)
- प्रियदर्शन
For Private And Personal Use Only