________________
व्यक्ति के अतिरिक्त किसी को भी स्पर्श नहीं करना चाहिए । • स्वद्रव्य से अष्टप्रकारी
पूजा करनेवालो को गर्भगृह के बाहर उचित दूरी पर खड़े होकर दीपक - पूजा
करनी चाहिए । दीपक- पूजा पुरुषों
को प्रभुजी की
दाहिनी ओर तथा
महिलाओं को बांई
फानूस युक्त दिपक पूजा ।
ओर खड़े होकर ३ करनी चाहिए ।
एक हाथ में दीपक रखकर तथा दूसरे हाथ से घंट बजाते हुए कभी भी दीपक - पूजा नहीं करनी चाहिए ।
• दीपक- पूजा करते समय प्रदक्षिणाकार में नाक से नीचे तथा नाभि से ऊपर दीपक रखकर पूजा करनी चाहिए। • दीपक- पूजा करते समय घंटी बजाने का कोई नियम नहीं है ।
68