________________
देवद्रव्य के भक्षण का महान दोष लगता है। बटवे का उपयोग टालना चाहिए।
निम्नस्तरीय वस्तुएँ प्रभु के समक्ष नहीं ले जानी चाहिए
बिस्किट, पिपरमिन्ट, चॉकलेट, अभक्ष्य मिठाई, जामुन, बेर जैसे अभक्ष्य फळ, सुगंध से रहित अथवा खंडित फूल, पान-मसाला, व्यसन-उत्तेजक वस्तु, दवा-औषध अथवा पूजा में उपयोगी नहीं हो, ऐसी वस्तुएँ, खाने-पीने की अथवा शृंगार की वस्तुएँ (Cosmatic Items), अथवा अन्य तुच्छ सामग्री मंदिर में नहीं ले जानी चाहिए। ले जाने से अविनय का दोष लगता है। यदि भूल से मंदिर में ले गए हों तो उन वस्तुओं को स्वयं के लिए उपयोग में लाने से पहले प. पू. गुरु भगवंत के पास आलोचना लेनी चाहिए।
(15)