________________
दादा भगवान?
380
यहाँ प्रकट भये चौदह लोक के नाथ !
प्रश्नकर्ता : 'दादा भगवान' शब्द प्रयोग किसके लिए किया गया है?
दादाश्री : 'दादा भगवान के लिए. मेरे लिए नहीं है। मैं तो ज्ञानी पुरुष हूँ। 'दादा भगवान', जो चौदह लोक के नाथ हैं। वे आपके भीतर भी हैं, पर आप में प्रकट नहीं हुए हैं। आपके भीतर अव्यक्त रूप से रहें हैं और हमारे भीतर व्यक्त हुए हैं, वे फल प्रदान करें ऐसे हैं।
ISRNOTA150019-11
9788189933