________________
दादा भगवान प्ररूपित
अंत:करण का स्वरूप
De
COAN
अंतःकरण का स्वरूप!
'ज्ञानी पुरुष' को world की observatory बोला जाता है। ब्रह्मांड में जो चीज चल रही है, 'ज्ञानी पुरुष' वो सब जानते है। वेद के उपर की बात 'ज्ञानी पुरुष' बता सकते है।
आप कुछ भी पूछो, हमको बुरा नहीं लगेगा। पूरी दुनिया का सायन्टीस्ट जो मांगे वो सब ज्ञान देगें, कि माईन्ड(मन) क्या है, किधर से उसका जन्म है, किधर इसका मरण है। सब मन का, बुद्धि का, चित्त का, अहंकार का, हरेक चीजका सब सायन्स दुनिया को हम देने के लिए आये है।
Sidhu
-दादाश्री