________________
क्रिया-कोश
२७३ '६२ ४.३६ परंपरोपपन्नक क्रियावादी (समदृष्टि ) जीव और जीवदंडक, आयुष्य
___ बंधन और भवसिद्धिकता :
परंपरोववन्नगा णं भंते ! नेरच्या किरियावाई० ? एवं जहेव ओहिओ उद्देसओ तहेव परंपरोववन्नएसु वि नेरइयादीओ तहेव निरवसेसं भाणियव्वं, तहेव तियदंडगसंगहिओ।
-भग० श ३० । उ ३ । प्र१। पृ० ६१० परंपरोपपन्नक क्रियावादो जीव के सम्बन्ध में वैसी ही वक्तव्यता जाननी चाहिए जैसी औधिक क्रियावादी जीव के सम्बन्ध में (देखो ६२.४ ३ ३-४ ) वक्तव्यता कही गई है । २४.३.१० अनंतरावगाढ-अनंतराहारक-अनंतरपर्याप्त क्रियावादी (समदृष्टि)
जीव और जीवदंडक, आयुष्य का बंधन और भवसिद्धिकता :६२.४ ३११ परंपरावगाढ-परंपराहारक-परंपरपर्याप्त क्रियावादी (समदृष्टि) जीव
और जीवदंडक, आयुष्य का बंधन और भवसिद्धिकता :'६२.४ ३ १२ चरम-अचरम क्रियावादी ( समदृष्टि) जीव और जीवदंडक, आयुष्य
बंधन और भवसिद्धिकता :एवं एएणं कमेणं जच्चेव बंधिसएउद्देसगाणं परिवाडीसच्चेव इहं पिजाव-अचरिमो उद्देसो । नवरं अणंतरा चत्तारि वि एक्कगमगा, परंपरा चत्तारि वि एकगमएणं । एवं चरिमा वि, अचरिमा वि एवं चेव । नवरं ( अचरिमे ) अलेस्सी केवली अजोगी न भन्नइ, सेसं तहेव ।
--भग० श ३० ! उ ४-११ । पृ०६१० अनन्तरावगाढ, अनन्तराहारक, अनन्तरपर्याप्त क्रियावादी समदृष्टि जीव का गमक अनन्तरोपपन्नक क्रियावादी जीव की तरह कहना अर्थात् क्रियावादत्व, आयुष्य का बंधन तथा भव-अभवसिद्धिकता के सम्बन्ध में वैसा ही वक्तव्य कहना जैसा अनन्तरोपपन्नक क्रियावादी जीव के सम्बन्ध में कहा गया है ( देखो क्रमांक ६२४३६-८)।
परम्परावगाढ़, परम्पराहारक, परम्पर पर्याप्त क्रियावादी समष्टि जीव का गमक परम्परोपपन्नक क्रियावादी जीव की तरह कहना।
चरम क्रियावादी जीव का वक्तव्य परम्परोपपन्नक क्रियावादी जीव की तरह कहना ।
अचरम क्रियावादो जीव का वक्तव्य औधिक क्रियावादी जीव की तरह कहना लेकिन अलेशी, केवली तथा अयोगी विशेषणों सहित विवेचन नहीं करना ।
"Aho Shrutgyanam"