SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 39
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 卐卐業卐卐業卐業卐業 आचार्य कुन्दकुन्द ● अष्ट पाहुड़ दुविहं पि गंथचायं तीसु वि जोएसु संयमो णाम करणसुद्धे उब्भसणे दंसणं ठादि । होइ ।। १४।। दोविध परिग्रह त्याग, थित भोजन, हो संयम योग में । औ करण शुद्धि ज्ञान में, मूर्तिमंत दर्शन होय है । । १४ । । अर्थ जहाँ बाह्य अभ्यंतर के भेद से दोनों प्रकार के परिग्रह का त्याग हो और मन-वचन-काय इन तीनों योगों में संयम स्थित हो तथा कृत, कारित, अनुमोदना-ये तीन करण जिसमें शुद्ध हैं ऐसा ज्ञान हो तथा खड़े होकर हस्त रूपी पात्र में, जिसमें अपनी कृत-कारित - अनुमोदना न लगे ऐसा निर्दोष आहार करे- ऐसा मूर्तिमंत दर्शन होता है । Mea स्वामी विरचित भावार्थ यहाँ दर्शन नाम मत का है । वहाँ बाह्य वेष शुद्ध दिखाई दे सो दर्शन है और वह ही उसके अंतरंग भाव का ज्ञान कराता है सो (१) बाह्य परिग्रह तो धन-धान्यादि और अन्तरंग परिग्रह मिथ्यात्व एवं कषाय जहाँ न हों - यथाजात दिगम्बर मूर्ति हो तथा (२) इन्द्रिय- मन को वश में करना और त्रस - स्थावर जीवों की दया करनी-ऐसे संयम का मन-वचन-काय से शुद्ध पालन जहाँ हो और (३) विकार का करना, कराना और अनुमोदन - ऐसे तीन करणों से ज्ञान में विकार न हो और (४) पाणिपात्र में खड़े रहकर निर्दोष भोजन करना जिसमें हो-ऐसे दर्शन की मूर्ति है सो जिनदेव का मत है, वह ही वंदन-पूजन के योग्य है, अन्य वेष वंदन - पूजन के योग्य नहीं हैं । । १४ । । उत्थानिका 卐業專業卐卐 आगे कहते हैं कि 'इस सम्यग्दर्शन से ही कल्याण - अकल्याण का निश्चय होता है: सम्मत्तादो णाणं णाणादो सव्वभावउवलद्धी । उवलद्वपयत्थे पुण सेयासेयं वियाणेदि ।। १५ ।। १-३१ 卐業業 卐業卐糕卐卐
SR No.009483
Book TitleAstapahud
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJaychand Chhabda, Kundalata Jain, Abha Jain
PublisherShailendra Piyushi Jain
Publication Year
Total Pages638
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari & Literature
File Size151 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy