SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 330
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ समयसार अनुशीलन जिसप्रकार जितमोह और क्षीणमोह में मोह पद के स्थान पर राग, द्वेष, क्रोध, मान आदि पद रखकर १६ - १६ गाथायें बनाकर व्याख्यान करने की बात कही थी; उसीप्रकार यहाँ भी १६ गाथायें बनाकर व्याख्यान करने की बात आचार्य अमृतचन्द्र व जयसेन दोनों कहते हैं । वे गाथायें इसप्रकार बनाई जा सकती हैं । C ( हरिगीत ) रागादि मेरे कुछ नहीं मैं एक हूँ उपयोगमय । है राग निर्ममता यही वे कहें जो जाने समय ॥ द्वेषादि मेरे कुछ नहीं मैं एक हूँ उपयोगमय । है द्वेष निर्ममता यही वे कहें जो जाने समय ॥ क्रोधादि मेरे कुछ नहीं मैं एक हूँ उपयोगमय । है क्रोध निर्ममता यही वे कहें जो जाने समय ॥ इसीप्रकार अन्य गाथायें भी बना लेना चाहिए । — 324 इनकी व्याख्या भी इसप्रकार की जा सकती है कि कर्म भावक हैं और राग उसका भाव्य है । वह राग मैं नहीं हूँ; क्योंकि मैं तो एक ज्ञायकभाव हूँ । यद्यपि वह राग मेरे ज्ञान में ज्ञात होने योग्य है; तथापि वह राग मेरे ज्ञान में तद्रूप हो जावे ऐसा मेरा स्वभाव नहीं है इसीप्रकार द्वेष, क्रोध, मानादि पर भी लगा लेना चाहिए। 1 प्रश्न – यहाँ सोलह गाथायें ही बनानी हैं या और भी बनाई जा सकती हैं ? उत्तर - हाँ, हाँ; और भी बनाई जा सकती हैं। आचार्य अमृतचन्द्र का ऐसा ही आदेश है । आचार्य जयसेन तो यहाँ तक कहते हैं कि विभावभाव असंख्यात लोकप्रमाण है, अतः असंख्यात गाथायें बनाई जा सकती हैं; पर असंख्यात बनाना तो सम्भव नहीं है । अतः जितनी आपकी सामर्थ्य है, उतनी तो बनाई ही जानी चाहिये । प्रश्न – दो-चार गाथायें बनाकर बताइये न ?
SR No.009471
Book TitleSamaysara Anushilan Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHukamchand Bharilla
PublisherTodarmal Granthamala Jaipur
Publication Year2003
Total Pages502
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size36 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy