________________
श्री जैन सिद्धान्त प्रश्नोत्तरमाला
प्रश्न 29 - उत्पाद, व्यय, ध्रौव्य एक समय में ही होते हैं या भिन्न-भिन्न समय में ?
75
उत्तर - उत्पाद-व्यय- ध्रौव्य - यह तीनों एक ही समय में साथ ही वर्तते हैं।
प्रश्न 30 - वर्तमान अज्ञान दूर होकर सच्चा ज्ञान होने से कितना काल लगता है ?
उत्तर - एक समय, क्योंकि पर्याय प्रति समय बदलती है । प्रश्न 31 - पर्यायें किसमें से उत्पन्न होती हैं ? उत्तर - द्रव्य तथा गुणों से उत्पन्न होती हैं।
( प्रवचनसार, गाथा 107) प्रश्न 32 - पर्याय तो अनित्य है, तो वह सत् है या असत् ? उत्तर - सत् द्रव्य, सत् गुण और सत् पर्याय - इस प्रकार सत् का विस्तार है; इसलिए पर्याय भी एक समय पर्यन्त सत् है ।
(प्रवचनसार गाथा 107)
प्रश्न 33 - गुण अंश है या अंशी ?
उत्तर - द्रव्य की अपेक्षा से गुण उस द्रव्य का अंश है और पर्याय की अपेक्षा से वह अंशी है ।
प्रश्न 34 - पर्याय किसका अंश है ?
उत्तर - वह गुण का एक समय पर्यन्त का अंश है, इसलिए द्रव्य का भी एक समय पर्यन्त का अंश है ।
प्रश्न 35- पुद्गल परमाणु आदि पाँच अजीव (अचेतन) द्रव्य हैं, वे कुछ जानते नहीं हैं, तो वे किसी के आधार बिना कैसे व्यवस्थित रह सकते हैं ?