________________
प्रकरण तीसरा
प्रश्न 16 - सबसे बड़ा आकार, सबसे छोटा आकार और उन दोनों के बीचवाले आकार के कौन-से द्रव्य हैं ?
उत्तर - सबसे बड़ा आकार अनन्त प्रदेशात्मक आकाश का और सबसे छोटा आकार एक प्रदेशी परमाणु तथा कालाणु का होता है। उन दोनों के बीच के आकारवाले असंख्य प्रदेशी जीवद्रव्य, धर्मास्तिकाय तथा अधर्मास्तिकाय होते हैं।
प्रश्न 17 - प्रत्येक द्रव्य में कौन-सी पर्याय एक और कौनसी अनन्त होती हैं ?
उत्तर - प्रत्येक द्रव्य में प्रदेशत्व गुण के कारण व्यञ्जनपर्याय एक होती है और उस (द्रव्य) में अनन्त गुण होने से उसकी अर्थ पर्यायें अनन्त होती हैं।
प्रश्न 18 - जीवद्रव्य में विभावव्यञ्जनपर्याय कहाँ तक होती हैं?
उत्तर - चौदहवें गुणस्थान' तक सर्व संसारी जीवों को विभावव्यञ्जनपर्याय होती है, क्योंकि वहाँ तक जीव का पर निमित्त (पौद्गलिक कर्म) के साथ सम्बन्ध रहता है।
प्रश्न 19 - सादि-अनन्त स्वभावव्यञ्जनपर्याय और सादिअनन्त स्वभावअर्थपर्याय किसको होती है? 1. मोह और योग के निमित्त से सम्यग्दर्शन, सम्यग्ज्ञान और सम्यक्चारित्ररूप
आत्मा के गुणों की तारतम्यतारूप अवस्था - विशेष को गुणस्थान कहते हैं। गुणस्थान 14 हैं-(1) मिथ्यात्व, (2)सासादन, (3)मिश्र, (4)अविरत सम्यग्दृष्टि, (5) देशविरति, (6) प्रमत्तविरत, (7) अप्रमत्तविरत, (8) अपूर्वकारण, (9) अनिवृत्तिकरण, (10) सूक्ष्मसाम्पराय, (11) उपशान्तमोह, ( 12 ) क्षीणमोह, ( 13 ) सयोगकेवली, ( 14 ) अयोगकेवली।