SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 320
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 320 प्रकरण आठवाँ हित होना मानता है, तथा परमात्मा का स्वरूप अन्यथा मानता है, वह मिथ्यामताबलम्बी है। प्रश्न 60 - जैनशास्त्रों में अर्थ समझने की रीति क्या है? उत्तर - जैनशास्त्रों के अर्थ समझने की रीति पाँच प्रकार की है - (1) शब्दार्थ, (2) नयार्थ, (3) मतार्थ, (4) आगमार्थ और (5) भावार्थ। (1)शब्दार्थ - प्रकरण अनुसार वाक्य या शब्द का योग्य अर्थ समझना। (2) नयार्थ- किस नय का वाक्य है ? उसमें भेद-निमित्तादि का उपचार बतलानेवाले व्यवहारनय का कथन है या वस्तु स्वरूप बतलानेवाले निश्चयनय का कथन है - उसका निर्णय करके अर्थ करना, वह नयार्थ है। (3) मतार्थ - वस्तुस्वरूप से विपरीत ऐसे किस मत (सांख्य, बौद्धादिक) का खण्डन करता है और स्याद्वाद मत का मण्डन करता है - इस प्रकार शास्त्र का कथन समझना, वह मतार्थ है। (4) आगमार्थ - सिद्धान्तानुसार जो अर्थ प्रसिद्ध हो, तदनुसार अर्थ करना, वह आगमार्थ है। (5) भावार्थ - शास्त्र कथन का तात्पर्य - सारांश, हेयउपादेयरूप हेतु क्या है? - उसे जो बतलाये, यह भावार्थ है। निरंजन ज्ञानमयी परमात्मद्रव्य ही उपादेय है; इसके सिवा निमित्त अथवा किसी प्रकार का राग, विकल्प उपादेय नहीं है, यह कथन का भावार्थ समझना।
SR No.009453
Book TitleJain Siddhant Prashnottara Mala Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDevendra Jain
PublisherKundkund Kahan Parmarthik Trust
Publication Year
Total Pages419
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size1 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy