________________
प्रकरण पहला
द्रव्य अधिकार
प्रश्न 1- विश्व' किसे कहते हैं ?
उत्तर - छह द्रव्यों के समूह को विश्व कहते हैं ।
प्रश्न 2 - द्रव्य किसे कहते हैं ?
उत्तर - गुणों के समूह को द्रव्य कहते हैं ।
प्रश्न 3 - गुण किसे कहते हैं ?
उत्तर - जो द्रव्य के पूर्ण भाग में और उसकी सर्व अवस्थाओं में रहे, उसे गुण कहते हैं ।
प्रश्न 4 - छह द्रव्यों के नाम क्या हैं ?
उत्तर - - जीव, पुद्गल, धर्मास्तिकाय, अधर्मास्तिकाय, आकाश और काल ।
प्रश्न 5 - जीवद्रव्य किसे कहते हैं ?
उत्तर- जिसमें चेतना अर्थात् ज्ञान-दर्शनरूप शक्ति हो, उसे जीवद्रव्य कहते हैं ।
1. विश्व = समस्त पदार्थ - द्रव्य-गुण-पर्याय ।
श्री प्रवचनसार गाथा 124 का फुटनोट