________________
12
प्रश्न 45 एक जीव कम से कम स्थान ले तो वह लोकाकाश
के कितने प्रदेश रोकेगा ?
उत्तर - जीव की जघन्य अवगाहना भी असंख्य प्रदेशों में होती है। जीव को अवगाहना संख्यात या एक प्रदेशी कभी नहीं होती ।
आकाश को अवगाहन में कौन निमित्त है ?
प्रश्न 46
उत्तर - वही स्वयं को अवगाहन में निमित्त है ।
-
द्रव्य हैं ?
प्रश्न 47 कालद्रव्य असंख्य हैं, उसे परिणमन में कौन
निमित्त हैं ?
उत्तर
प्रश्न 48
उत्तर
(जड़) हैं।
प्रकरण पहला
-
-
-
उत्तर- धर्मास्तिकाय और अधर्मास्तिकाय ।
प्रश्न 49 - समस्त द्रव्यों को चेतन, अचेतन (जड़) - ऐसे दो विभागों में रखिये।
चेतन मात्र जीव है और शेष पाँच द्रव्य अचेतन
वह स्वयं ही अपने को परिणमन में निमित्त है ।
लोकाकाश की सीमा बतलानेवाले कौन से
प्रश्न 50 - अरूपी और अचेतन ऐसे कितने द्रव्य हैं ? उत्तर - चार हैं - धर्मास्तिकाय, अधर्मास्तिकाय, आकाश और काल ।
प्रश्न 51 आकाश के एक प्रदेश में कितने परमाणु पृथक् और कितने स्कन्ध रह सकते हैं ?