SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 76
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भामाशाह न जय-वधू निराश हो, न व्यर्थ यह प्रयास हो, उठा स्वहस्त त्राण दो। जननि ! अशीष दान दो ।। ( गाते हुए प्रस्थान ) पटाक्षेप दृश्य ८ स्थान-रणथम्भौर का दुर्ग ( भारमल्ल, भामाशाह और ताराचन्द्र ) भारमल्ल-भामा ! देखा, इस बारका राजपूत-यवन-संग्राम ! और देखा राजपूत वीरों का रणप्रेम ! ___ भामाशाह-देखा, हर्ष और विस्मय से पूर्ण दृष्टि से देखा; और देखी बिदनौर के राजा जयमल तथा कैलवाड़े के स्वामी षोडषवर्षीय पत्ते की विस्मयकारिणी वीरता। ताराचन्द्र-वस्तुतः उन दोनों महावीरों का महोत्सर्ग असाधारण था । वीरता-प्रेमी तरुण युग-युग तक उनके नाम की माला जपेंगे, राजपुत रमणियां सांध्यवर्तिका के समय उनका स्मरणकर सन्तान का मंगल मनायेगी और कुल कामिनियां आटा पीसते समय उनके गौरव गीत गायेंगी। भारमल्ल-ताराचन्द्र ! तुम्हारी भविष्यवाणी सत्य होकर रहेगी ।
SR No.009392
Book TitleBhamashah
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDhanyakumar Jain
PublisherJain Pustak Bhavan
Publication Year1956
Total Pages196
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy