SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 67
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ भामाशाह तुम मम अन्तर को छु हंस लो, मैं तब अन्तर को छू हंस लूं । तुम मुझको, मैं तुमको कस लूं ॥ तुम निज मन की मुझसे कह लो, मैं निज मन की तुमसे कह लूं । तुम मम यौवन नद् में बह लो, मैं तब यौवन नद में बह लूं ॥ पर तुम मम अभिलाष न मसलो, औ मैं तब अभिलाष न मसलूं । तुम मुझको, मैं तुमको कस लूं ॥ उदय सिंह-साधुवाद ! इस गीत में प्रेममयी भावना का सुन्दर समावेश है । कर्णगत होते ही हृदय प्रेम-सागर में मग्न हो गया । वीरा-यह आपका अकारण स्नेहभाव है । कहिये, दुर्गों की व्यवस्था ठीक चल रही है न ? उदय सिंह-ठीक ही होगी। मैं कभी दुर्गों का निरीक्षण करने नहीं जाता। पर सेवकों के कथनानुसार प्रबन्ध समुचित प्रतीत होता है। वीरा-जाने की आवश्यकता भी क्या ? आपने प्रत्येक दुर्गपर दुर्गरक्षक नियुक्त कर ही दिये हैं, वे सभी सुरक्षा के विषय में पूर्ण सावधान होंगे। ___ उदय सिंह-सावधान सभी हैं, केवल इस समय रणथम्भौर के दुर्गरक्षक शाह भारमल्ल अपने पुत्र भामा का विवाह करने अलवर गये हैं......
SR No.009392
Book TitleBhamashah
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDhanyakumar Jain
PublisherJain Pustak Bhavan
Publication Year1956
Total Pages196
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size11 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy