________________
स्वास्थ्य अधिकार
___ मुनि प्रार्थना सागर
मन्त्र,यन्त्र और तन्त्र
का तेल त्वचा में लगाने से त्वचा रोग समाप्त होगा।
(62) मुहांसे दूर (मुँह पर धब्बे का रोग) 1. मुहांसे दूर-तज, धनिया और लोध को समभाग पीसकर मस्सों तथा मुहांसों पर लेप करने
से वे दूर हो जाते हैं। 2. आंबा हल्दी, सेंधा नमक, कूट को सम भाग में लेकर नींबू के रस में पीसकर लेप
करने से मुँह के धब्बे छूट जाते हैं। 3. सरसों, सेंधानमक, लौंग, वच इन सबको कूटकर लेप करने से मुंह पर होने वाली
छोटी-छोटी कीलें ठीक हो जाती हैं। 4. छुहारे के बीज, फिटकरी, थोड़ी केभार को गाय के दूध में पीसकर लगाने से मुँह के
नीले-काले धब्बे मिट जाते हैं। 5. कंजे की गूदी को गाय के दूध में पीसकर लगाने से मुँह के धब्बे मिट जाते हैं। ऊपर
से चावलों को पीसकर लगाने से चेहरे का रंग अच्छा बन जाता है। 6. आक के दूध में हल्दी पीसकर लगाने से मुँह पर नीले, काले, लाल और सफेद दाग __ हो तो मिट जाते हैं। 7. बड़ के अंकुर और मसूर को पानी में पीसकर लगाने से मुँह के धब्बे मिटते हैं। 8. मस्सा (उडद के समान गाँठे भारीर पर होना)- सज्जी, चूना और साबुन को पानी में पीसकर लगावें अथवा मोर की बीट पीस कर लगावे अथवा लहसुन को उस्तरे से रगड़कर पीछे सरसों, हल्दी, कूट, सज्जी, जवाखार, केशर पानी में पीसकर लेप करने से फायदा होता है।
(63) मुख सुन्दर के लिए 1. मुख सुन्दर के लिए- मसूर की दाल का छिलका उतारकर घी में मिलाकर दूध में
पीसकर लेप करने से चन्द्रमा की कांति को प्राप्त कर लेगा। 2. कपूर बेर के वृक्ष की गोंद, केशर, सेंमल के वृक्ष के कांटे का लेप करने से मुख देवी
जैसा सुन्दर हो जाता है। 3. कांति वर्धक- मसूर की दाल दूध में पीसकर कपूर मिलाकर कुंसियों पर लगाने से
___ मुहाँसे दूर होते हैं। 4. ओठ चिकने- सोयावीन के तेल में पिसा सुहागा मिलाकर ओठों पर लगाने से वे शीघ्र चिकने हो जाते हैं।
(64) गले के रोग १. बड़ के दूध का लेप करने से कंठमाला मिटती है।
550