________________
स्वास्थ्य अधिकार
मन्त्र,यन्त्र और तन्त्र
मुनि प्रार्थना सागर
कुल्ला करना चाहिये। 13. मसूड़ों के सूजन आने पर:- मसूर, सूखा धनिया, अधिश, लाल चन्दन, सुपारी और
सिमाक को पानी में औटाकर कुल्ला करें फिर सूजन के कम हो जाने पर सूजन का असर रहे तो बादाम का तेल, गुल रोगन, गर्म पानी में मिलाकर उसके कुल्ला करें।
(57) पाइरिया १. नीम की पत्तियाँ जलाकर, वायविडिंग, सेंधानमक, कपूर और समुद्रफल को पीसकर
मंजन करने से पाइरिया रोग मिटता है। २. आँवला जलाकर सेंधानमक मिलाकर सरसों के तेल के साथ मंजन करने से पाइरिया
रोग मिटता है। ३. कोमल नीम की पत्तियाँ ताजी, कालीमिर्च और काला नमक मिलाकर पीसकर
प्रतिदिन सेवन करने से रक्त शुद्ध होकर पाइरिया रोग मिटता है। ४. खस, इलायची और लौंग का तेल मिलाकर लगाने से पायरिया रोग मिटता है तथा मुँह की दुर्गन्ध मिटती है।
(58) दाँतों के मसूड़ों तथा मुँह का रोग १. अडूसा के पत्ते औटाकर कुल्ला करने से मसूड़ों का दर्द मिटता है। २. खैर चूसने से कष्ट साध्य मसूड़ों का दर्द मिट जाता है। ३. जामुन की लकड़ी के कोयले का मंजन करने से मसूड़ों का खून आना बन्द होता है। ४. मेहंदी के पत्तों के क्वाथ से कुल्ला करने से मसूड़ों का असाध्य रोग मिटता है। ५. बड़ की छाल के क्वाथ से कुल्ला करने से दाँत व मसूड़ों का रोग मिट जाता है। ६. अजवाइन को तवे पर जलाकर कपड़े से छान करके मंजन करने से मसूड़ों का रोग
मिटता है व दन्त उज्ज्वल होते हैं। ७. बबूल की छाल के कुल्ले करने से मुख पाक, मसूडों से रक्त बहना और गले की पीड़ा
मिटती है। ८. कपूर और एरण्ड का तेल मिलाकर अंगुली से मसूड़ों पर मलने से पाइरिया रोग भी
मिटता है। ९. १ कच्चा और १जला हुआ मांजूफल तथा १ जली हुई सुपारी को पीसकर मंजन करने
से दाँत और मसूडे मजबूत होते हैं और खून आना बन्द हो जाता है। 10. दांत दर्द- मसूड़ा फूले तो तीन माशा सौंठ एक बार पानी के साथ ४ दिन तक खायें
दर्द दूर होगा।
548