________________
सरल सामुद्रिक शास्त्र
होती हैं। 25. यदि दाहिने गाल पर तिल का चिन्ह हो, तो ऐसा व्यक्ति बुद्धिमान तथा उन्नति करने वाला होता है। 26. यदि काला तिल शनि रेखा के बाईं ओर हो, तो वह व्यक्ति जीवन में कई यात्राओं से धन कमाता है।
27. यदि गर्दन पर तिल हो, तो वे व्यक्ति-बुद्धिमान होते हैं तथा अपने प्रयत्नों से धन संचय करते हैं। 28. यदि दाहिनी आंख के नीचे तिल का चिन्ह हो, तो वे समृद्ध तथा सुखी होते
29. यदि बुध रेखा के दाहिनी ओर काला या लाल तिल हो, तो वह व्यक्ति सफल व्यापारी होता है। 30. यदि नासिका के बाएं भाग पर तिल हो, तो बहुत अधिक प्रयत्न करने के बाद सफलता प्राप्त होती है। 31. यदि बाएं नेत्र की भौंहों के पास में तिल हो, तो ऐसा व्यक्ति एकान्तवासी तथा सामान्य जीवन निर्वाह करने वाला होता है। 32. यदि दोनों भौंहों के बीच में तिल का चिन्ह हो, तो ये दीर्घायु धार्मिक तथा उदार हृदय के होते हैं। 33. यदि दाहिनी हथेली पर लाल तिल का चिन्ह होता है, तो वह धनवान होता
है।
34. यदि बाएं हाथ में तिल होता है, तो वह बुद्धिमानी से व्यय करने वाला होता
ललाट, नाशिका, मुख
ललाट क्षेत्र का विकास जातक की मानसिक, बौद्धिक एवं सात्विक शक्ति का सूचक है। नाशिका क्षेत्र जातक के भौतिक, व्यावहारिक एवं राजसिक प्रवृत्तियों
12