________________
सरल सामुद्रिक शास्त्र
12. यदि नासिका के मध्य भाग में तिल हो, तो वह व्यक्ति यात्रा करने वाला तथा दुष्ट स्वभाव वाला होता है। 13. यदि चन्द्र रेखा के बाईं ओर लाल या काले तिल का चिन्ह हो तो ऐसा व्यक्ति दूसरों को तकलीफ देने वाला होता है। 14. यदि ललाट की दाहिनी कनपटी पर तिल हो, तो ऐसा व्यक्ति प्रेमी, समृद्ध तथा सुखपूर्ण जीवन व्यतीत करने वाला होता है। 15. यदि ऊपर के होठ पर तिल का चिन्ह हो, तो ऐसा व्यक्ति अत्यधिक विलासी और काम पिपासु होता है। 16. यदि बायें गाल पर तिल का चिन्ह हो, तो उसके जीवन में धन का अभाव रहता है, परन्तु उसका गृहस्थ जीवन सामान्यतः सुखमय रहता है। 17. यदि ललाट में शुक्र रेखा के ऊपर लाल या काला तिल हो, तो वह व्यक्ति भौतिक दृष्टि से पूर्ण सुखी व सम्पन्न होता है।
18. यदि सूर्य रेखा के मध्य में तिल हो, तो वह व्यक्ति वैभव सम्पन्न सुखी तथा यशस्वी होता है। 19. यदि बुध रेखा के बाईं ओर काला या लाल तिल हो, तो ऐसा व्यक्ति डरपोक, कायर तथा अपना काम स्वयं बिगाड़ने वाला माना जाता है। 20. यदि ठोड़ी पर तिल हो, तो वह व्यक्ति अपने काम में ही लगा रहने वाला होता है तथा लगभग स्वार्थी होता है। 21. यदि दाहिने कान के ऊपरी सिरे पर तिल का चिन्ह हो, तो वे व्यक्ति सरल स्वभाव के तथा युवावस्था में पूर्ण उन्नति करने वाले होते हैं। 22. यदि दाहिने कान के पास तिल हो, तो ये व्यक्ति साहसी होते हैं। 23. यदि शनि रेखा के मध्य में या उसके नीचे तिल हो, तो वह डरपोक होता है। लाल तिल होने पर भी यही फल पाया जाता है। 24. यदि दाहिने भाग के भौंह के पास में तिल हो, तो इनकी आंखें कमजोर