________________
भौगोलिक मध्याह्न रेखा
पृथ्वी पर भौगोलिक ध्रुवों ग एवं घ को मिलाने वाली रेखा को भौगोलिक मध्याह्नन रेखा कहते है । यह मध्याह्नन रेखा भू-मध्य रेखा को 90° के कोण पर काटती है।
मानक मध्याह्नन रेखा - पृथ्वी के ध्रुवो को मिलाने वाली काल्पनिक रेखा जो ग्रीनवीय से होकर गुजरती है उसे सर्वसम्मति से मानक मध्याहन रेखा (Principal Meindian) माना गया है।
भौगोलिक देशान्तर
क
य
ग
ल
घ
व
र
ख
चित्र 2
मान लिया जाय कि चित्र 2 में ग. य. घ मुख्य मध्याहन रेखा है जो भू-मध्य रेखा को य बिन्दु पर काटती है। तथा एक अन्य मध्याह्न रेखा जो भूमध्य रेखा को बिन्दु र पर काटती है। इन दो मध्याह्नन रेखाओं के भू-मध्य रेखा पर काटने वाले बिन्दुओं य, र द्वारा पृथ्वी के केन्द्र ल पर जो कोण य, ल, र बनेगा वह मध्याह्नन रेखा ग, र, घ का देशांतर कहा जाएगा। यदि मध्याह्नन रेखा मानक मध्याह्नन रेखा (ग्रीनबीच ) से पूर्व में है तो उसे पूर्वी देशांन्तर कहेंगे यदि पश्चिम में स्थित है तो उसे पश्चिमी देशान्तर कहेंगे ।
37