________________
आभार
प्रस्तुत पुस्तक उन विद्वानों के मतानुसार सम्पादित की गई है, जिन्होंने हस्तरेखा विषय से संबंधित अनेक प्रकार से अनुसंधान आदि करके ग्रंथ निर्मित किये हैं। आज भी उन ग्रंथों का उपयोग करके मानव समाज अनेक प्रकार से लाभान्वित हो रहा है। जिन विद्वानों के मतानुसार यह पुस्तक आपको समर्पित है। उनका नाम इस प्रकार है:लु.कॉटन, क्रॉम्टन, डा.रेमण्ड, एम.लारेन्स, डा.रॉव, सेन, मीरबशीर, मर्टिनी,फ्रथ, हचिंग्सन, केंजिल, ई.डेनियल, पीन्डी, रितावानए., जी.दास, जेक्सन, नॉयनर, बेनहम, जरमेन, हरगोविन्द द्विवेदी, केथराइन, मिश्र, गफ्फार, कीरो, डरविन, हरीदत्त शर्मा, सी.यम.श्रीवास्तव, सेफेरियल, मैरनर, सरचार्ल्स वेल, सेंटहिल, आदि।
पं. रामेश्वरदास मिश्र