________________
हस्तरेखा विशेषज्ञ का हाथ
हाथ देखने वाले विशेषज्ञ के स्वयं के हाथ में चन्द्र रेखा (लाइफ ऑफ इन्ट्यूशन) हो तो वह अपनी अर्न्तदृष्टि से जो कहेगा वह सही होगा। हाथ की रेखाओं में समय घटना व दिन का पता लगा पाना बड़ा कठिन होता है। जब हाथ के अनेक भाग मिश्रित होते हैं तो ऐसी स्थिति में पर्वत, रेखा, नाखून, मणिबन्ध, तथा हाथ का रंग एवं देश काल परिस्थिति को आधार मानकर भविष्य बताया जाता है। महिलाओं के हस्त परीक्षण में बायां हाथ देखने के बाद काल व घटना निर्धारण हेतु दाहिने हाथ को भी आधार माना जायेगा ।
चन्द्र रेखा
हस्तरेखा अध्ययन की कठिनता
हाथ की रेखा देखने में अक्सर यह कठिनाई आती है कि अचेतन मन के जो संस्कार हाथ पर आ गये हैं और उभर गये हैं उनका अध्ययन करना, विश्लेषण करना बड़ा कठिन होता है। क्योंकि उसकी चित्त वृत्तियों की सोंचने और करने में सामन्जस्य नहीं होता। हमारा मन उन घटनाओं के प्रति बड़ा सचेत रहता है, जो हमारे सामने घट चुकी होती हैं जो वर्तमान की घटनाएँ हथेली पर होती है, वे एक सेकेण्ड में भूतकाल में बदल जाती हैं। इससे यह सिद्ध होता है कि उस चेतना का क्षेत्र जब भूत है और वर्तमान भी है तो उसका अगला भाग भविष्य जरुर होगा। इसलिए सरल हृदय व्यक्ति के हाथ की रेखाओं का स्पष्टीकरण भलीभांति किया जा सकता है।
21